गोपालगंज, मई 16 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच, डीडीसी कुमार निशांत विवेक,एडीएम आपदा सादुल हसन व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिारी राधाकांत ने विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन करने के निर्देश दिए। अधिकांश मामले अतिक्रमण, रास्ते की भूमि अतिक्रमित कर रास्ता बंद करने, जमीन विवाद, आशा कार्यकर्ता में बहाली ,विद्युत बिल प्रपत्र में सुधार, बिजली कनेक्शन , छठ घाट अतिक्रमण ,जमाबंदी रद्दीकरण, लगान निर्धारण, नल जल अनुरक्षण राशि संबंधी भुगतान ,पारिवारिक विवाद आदि समस्याओं के रहे। मौके पर डीआरडीए निदेशक सह लोक जन शिकायत के नोडल पदाधिकारी राकेश चौबे भी मौजूद रहे।

हिंदी हि...