बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- जनता दरबार में लंबित 56 आवेदनों की सुनवाई जल्द करें शेखपुरा, निज सम्वाददाता। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर डीएम आरिफ अहसन ने कुल 20 मामलों का निराकरण किया। साथ ही पूर्व से लंबित पड़े 56 मामलों को जल्द ही निपटारा करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। अधिकांश मामलें जमीन संबंधी, किसान सम्मान निधि, पैतृक सम्पति का बॅटवारा, अतिक्रमण, मुआवजा, आवास योजना आदि से जुड़े थे। डीपीआरओ आर्य गौतम ने बताया कि पूर्व से जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की संख्या 690 है, जिसमें 634 आवेदन निष्पादित किये गये हैं। 56 लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...