हजारीबाग, नवम्बर 27 -- केरेडारी प्रतिनिधि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखंड के दो पंचायत भवन प्रांगण में गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें कंडाबेर और चट्टीबरियातु पंचायत शामिल है। इस शिविर मे विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगा कर 721 आवेदन प्राप्त किया गया। इस शिविर सीओ रामरतन वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार, बीपीओ सुमन कुमार बीएओ अनुज कुमार, एमओ रवि राजा, चट्टीबरियातु मुखिया झरीलाल महतो, कंडाबेर मुखिया दिनेश साव, पंसस अनिता देवी मंजू देवी आदि कई जनप्रतिनिधियों शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरुआत की। इस कार्यक्रम में कई लाभुक को अबुआ आवास का चेक दिया गया। वही मईया समान योजना के लिए आवेदन, मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड, आवेदन, अबुआ आवास के लिए आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से जांच शिव...