मधेपुरा, अगस्त 3 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। आदर्श थाना परिसर में शनिवार को सीओ हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में जमीन संबंधित मामले को लेकर फरियादियों की काफ़ी भीड़ लगी रही। जहां लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद के कुल आठ आवेदन पत्र जमा किये गये। जिसका गहन अवलोकन करने के पश्चात साक्ष्य व कागजात के अलावे गवाहों के आधार पर दो मामले का नष्पिादन किया गया। वहीं बचे मामले को लेकर सीओ हरिनाथ ने कहा कि अगले जनता दरबार में ससमय सभी कागजात और साक्ष्य के साथ उपस्थित होना सुनश्चिति करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा भूमि संबंधित मामले का नष्पिादन किया जा सके। वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बेबजह मुकदमे से बचें और सामाज के अंदर मिलजुल कर जीवन यापन करना सिखें। मौके पर सरपंच मन...