औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- दाउदनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित भूमि विभाग से संबंधित विवादों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। मामलों की सुनवाई अपर राजस्व अधिकारी रोहित कुमार ने की। भूमि विवाद से जुड़े मामलों की बारी-बारी से गंभीरता पूर्वक सुनवाई की गई। फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर कुछ मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। कई ऐसे विवाद सामने आए, जो लंबे समय से लंबित थे, जिनका समाधान कर संबंधित पक्षों को राहत दी गई। पुराने मामलों पर इस जनता दरबार में सुनवाई नहीं की गई, जबकि नए मामलों में से दो मामलों का निष्पादन किया गया। कुल तीन मामलों में आपसी सहमति और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत समाधान निकाला गया। मापी से संबंधित मामलों में संबंधित कर्मियों को शीघ्र मापी कराने का निर्देश दिया गया। अपर राजस्व अधिक...