बेगुसराय, मई 10 -- बीहट। बरौनी, एफसीआई, चकिया तथा रिफइनरी थाना में जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई शनिवार को की गई। प्रभारी अंचल निरीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि रिफाइनरी थाना में एक नया मामला पंजीकृत किया गया, जिसमें पक्षकारों को अगले शनिवार को अपेक्षित जमीन के कागजात के साथ उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया है। विभिन्न थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार के जरिये भूमि विवाद से जुड़ें मामलों की सुनवाई होती रही है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...