बिहारशरीफ, जून 14 -- जनता दरबार में भूमि विवाद के 2 मामलों का हुआ निपटारा फोटो : बिन्द दरबार : बिंद थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में सीओ रामायण कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधित दो मामलों का निपटारा किया गया। दरबार में दोनों पक्षों के आपसी सहयोग से मामले निपटे। सीओ रामायण कुमार ने कहा कि अहियाचक के रामजी यादव ने गांव के ही मनोज यादव पर आम रास्ता में सीढ़ी का निर्माण कराकर अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया था। वहीं सारे गांव की गुलनी देवी ने बिन्द बाजार निवासी विनोद रविदास पर जमीन की केवाला से अधिक जमीन कब्जा कर लेने का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों को जमीन की मापी कराकर अपने अपने खेसरा पर काबिज रहने की फरमान सुनाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, अभिनव कुमार, नागेन्द्र चौधर...