पूर्णिया, मार्च 9 -- केनगर, एक संवाददाता। भूमि विवाद एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर केनगर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरवार की अध्यक्षता केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार, थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता एवं अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की। सीओ दिवाकर कुमार ने बताया पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच पड़ताल करते हुए कुल आठ मामलों में से चार का निष्पादन कर दिया गया है तथा शेष मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार में किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने निष्पादित मामले के पक्षकारों को आपस में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शांति भंग होने की स्थिति में आरोपित पक्ष के विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आयोजित जनता दरबार में अंचल लेखापाल मनोहर ...