छपरा, जुलाई 12 -- तरैया, एक संवाददाता।स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ पंकज कुमार सिंह व एएसआई भगीरथ कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया।जिसमे उसरी के त्रिभुवन भगत,भोला दास व चंचलिया के धर्मेन्द्र चौबे और बनिया हसनपुर के शिवपूजन सहनी ने भूमि विवाद का शिकायत प्रतिवेदन दिया। सीओ ने सुनवाई कर नोटिस जारी किया।उक्त दरबार में राजस्व कर्मी बद्री विशाल मिश्र,सीआई गगन कुमार,कर्मचारी राहुल कुमार,राकेश कुमार,अमित कुमार एवं लिपिक रणधीर कुमार थे। पति ने पत्नी को मारपीट कर किया जख्मी तरैया, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में पति ने पत्नी को मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है।उक्त पीड़िता रानी देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।पीड़िता ने बताया कि शराब के नशे में मारपीट करते रहते है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हि...