बेगुसराय, जुलाई 19 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। शनिवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में लगाए गए जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े दो नए मामले आए। इनमें एक मामले का त्वरित निष्पादन किया गया। जबकि एक मामले के सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गईं। इसकी जानकारी सीओ प्रीति कुमारी ने दी। जनता दरवार में सीओ के अलावे थानाध्यक्ष चंदन कुमार, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...