चतरा, जून 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। डीसी के जनता दरबार में शुक्रवार को काफी संख्या में फरियादी पहुंचे। अधिकतर फरियादी आमजनों भूमि विवाद, शिक्षा विभाग, वृद्धा पेंशन, अबुआ आवास,आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य मामलों को लेकर आये थे। डीसी ने प्रत्येक फरियादियों की बातों को सुना और स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक समस्या का शीघ्र एवं पारदर्शी समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा जिन मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव है, उनका निष्पादन मौके पर ही किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...