जहानाबाद, सितम्बर 19 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 12 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी, सहायता राशि, ऑनलाईन जमाबंदी, नल जल, सिविल सर्जन, अंचलाधिकारी कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। रामपुर चौराहा थाना स्थित ग्राम बन्देली बिगहा निवासी राजू कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे घर में वर्ष 2024 के माह अप्रैल में अचानक आग लग गई थी, आग लगने के पश्चात घर का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना के बाद संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया...