मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में साहेबगंज के बासुदेवपुर सराय निवासी विद्यासागर ने मांगें पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लेकर उसे नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। विद्यासागर ने पुलिस को बताया कि साहेबगंज अंचल के बासुदेवपुर सराय में उनकी 41 डिसमिल जमीन लीज के तहत बंगरा घाट पुल के पहुंच पथ के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा अर्जित की जानी है। उनकी उक्त जमीन की लीज कराये बिना एवं मुआवजा भुगतान किये बिना ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है। डीएम के निर्देश के बावजूद लीज नहीं करायी जा रही है। इधर, नगर थाने की पुलिस ने देर शाम पीआर बॉन्ड पर उसे छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...