गोपालगंज, जुलाई 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को डीएम पीके सिन्हा के निर्देशानुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम राजस्व राजेश्वरी पांडेय ने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की शिकायतों पर सुनवाई की। अधिकांश मामले भूमि विवाद, अतिक्रमण एवं वासगीत पर्चा से संबंधित रहे। सभी मामलों में एडीएम ने संबंधित सीओ व थानाध्यक्षों जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार चौबे भी मौजूद थे। जनता दरबार में जिले के बरौली, गोपालगंज शहर, बैकुंठपुर, मांझा, सदर, कटेया, उचकागांव, थावे व कुचायकोट आदि प्रखंडों से फरियादी पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...