गोपालगंज, अप्रैल 17 -- कलेक्ट्रेट में डीएम ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायत परिवाद पत्रों पर किए गए अनुपालन की समीक्षा की निर्धारित समय में सभी मामलों का निपटारा करने का संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिया निर्देश फोटो नंबर 21:- कलेक्ट्रेट में जनता दरबार में प्राप्त शिकायत परिवाद पत्रों पर किए गए अनुपालन की समीक्षा बैठक में शामिल पदाधिकारीगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में बुधवार की शाम में जनता दरबार में प्राप्त शिकायत परिवाद पत्रों पर किए गए अनुपालन की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से किए गए अनुपालन की समीक्षा की। नोडल पदाधिकारी लोक शिकायत राकेश चौबे ने बताया कि जनता दरबार में प्राप्त अभी तक कुल 600 मामले में 496 मामले पूर्ण रूप से निपटाए जा चुके हैं। वहीं...