गोपालगंज, फरवरी 18 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायत परिवाद पत्रों पर किए गए अनुपालन की समीक्षा की। जिसमें प्राप्त शिकायत/ परिवाद पत्र पर किए गए अनुपालन की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी से करते हुए निराकरण की जानकारी ली। साथ ही निराकरण से वंचित प्रत्येक मामलों की क्रमवार पृच्छा करते हुए समय निर्धारित किय। निर्देश दिया कि निर्धारित समय में मामलों का निराकरण संबंधित पदाधिकारी करेंगे। बताया कि जनता दरबार में प्राप्त कुल 64 मामलों में 12 मामले निपटाए गए हैं, 35 मामले आंशिक निष्पादित और 17 मामले निष्पादन की प्रक्रिया में हैं। मौके पर बैठक में नोडल पदाधिकारी लोक शिकायत सह निदेशक डीआरडीए ,संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्द...