जामताड़ा, जुलाई 15 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों एवं निष्पादन की समीक्षा हेतु सोमवार को बैठक आयोजित की गयी। इस क्रम में उन्होंने अब तक आयोजित जनता दरबारों में प्राप्त सभी आवेदनों के डिस्पोजल की समीक्षा की। बताया गया कि विगत जनता दरबार से पूर्व तक में आए शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पादन किया जा चुका है। मौके पर डीसी ने कहा कि कुछ मामले ऐसे हैं, जो न्यायालय से संबंधित हैं, जिसमें न्यायालय के निर्देशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भू अर्जन से मुआवजा भुगतान के मामले हैं जो आवंटन के अभाव में लंबित हैं, विभाग से आवंटन की मांग की गई है, आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ मामले जो अंचल एवं अनुमंडल से संबंधित हैं, जिसके निष्पादन के लिए संबंधित अंचल अधिकारी एवं अनुम...