सीतामढ़ी, जून 26 -- शिवहर। जन शिकायत, भूमि विवाद, कानून व्यवस्था, आरटीपीएस तथा जिला अभियोजन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें डीएम में जन शिकायत से संबंधित डीएम एवं एसपी स्तर पर आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वहीं, जिला एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त वादों का निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिले के सभी सीओ को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर शनिवार को आयोजित भूमि विवाद से संबंधित बैठक नियमित रूप से आयोजित किया जाए एवं थानास्तर पर भूमि विवाद से संवंधित मामलों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से इसका निष्पादन किया जाए। ताकि विवाद ...