मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- पताही। पताही अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ नाज़नी अकरम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सोलह मामलों की सुनवाई हेतु नोटिस किया गया था। जिसमें ग्यारह मामलों के लोग अनुपस्थित रहे। वहीं दो मामला प्रक्रियाधीन रहा। सीओ नाज़नी अकरम ने कहा कि भूमि विवाद निपटारा हेतु प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ तथा सुनवाई की गई है। इसमें तीन मामलों का निष्पादन हुआ तथा दो मामला प्रक्रियाधीन रहा और अन्य मामलों में लोग अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...