अररिया, दिसम्बर 1 -- नरपतगंज, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में नरपतगंज, फुलकाहा घूरना व बसमतिया थाना क्षेत्र का भूमि संबंधित विवाद मामले का सुनवाई की गयी। दोनों पक्षो से सुनवाई के बाद पांच मामले का निष्पादन किया गया। नरपतगंज थाना क्षेत्र के छह मामले की सुनवाई की गयी। दोनों पक्षो को संतुष्ट कराते हुए तीन मामले का निष्पादन किया गया। वहीं बसमतिया थानां क्षेत्र से तीन मामले के सुनवाई के बाद एक मामले का निष्पादन, घूरना थानां क्षेत्र से दो मामले में एक का निष्पादन किया गया। फुलकाहा थाना क्षेत्र से एक भी मामला जनता दरबार मे नही पहुचा जनता दरबार के दौरान राजस्व अधिकारी राम उद्गार चौपाल थाना से पहुंचे पुलिस टीम के अलावा सभी राजस्व कर्मच...