सीवान, जून 23 -- सिसवन। थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ पंकज कुमार ने जमीनी विवाद पर सुनवाई की और आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित पांच मामलों का निपटारा किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को कहा गया था। कागजात के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...