धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। शहर के पंडित क्लीनिक रोड के रहनेवाले लोगों ने डीसी से मिलकर सड़क की समस्या को उठाया। लोगों ने डीसी को बताया कि एसीबी जांच के नाम पर पिछले पांच साल से सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीसी से सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग स्थानीय लोगों ने की। जनता दरबार में मुख्यतः जमीन विवाद, दिव्यांग को तीनपहिया स्कूटर प्रदान करने, तेजस्विनी परियोजना (फेज-1) में कार्यरत कर्मचरियों को पुनः रोज़गार, सीएनटी जमीन पर कब्जा, बीपीएल कोटे से स्कूल में नामांकन करने, अबुआ आवास, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, रैयती...