बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को जनता दरबार में 56 से अधिक मामलों पर सुनवाई की गई। इसमें जनता दरबार में पहुंची नावाडीह प्रखंड अंतर्गत मुंगोरंगामाटी पंचायत के निवासी बबीता कुमारी को विधवा पेंशन का लाभ दिया गया। मालूम हो कि बबीता कुमारी का पति भुवनेश्वर कुमार महतो जो तेलंगाना के पटनचेरू में काम के दौरान दिनांक 13 जून 2024 को निधन हो गया था। उनके पीछे एक वृद्ध मां, एक वर्ष की पुत्री एवं पत्नी को छोड़ गए है। परिवार का भरण पोषण उन्हें के सहारे था। साथ ही बबीता कुमारी ने बताया कि अभी तक मुझे पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है और ना ही आवास एवं अन्य कोई लाभ मिला है। इस पर उपायुक्त अजय नाथ झा त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त महिला को विधवा पेंशन का लाभ दिया जाय। इस पर सहायक नि...