बेगुसराय, मई 31 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर थाना परिसर में शनिवार को लगे जनता दरबार में भूमि विवाद के कुल पांच मामले सामने आए जिसको सूचीबद्ध किया गया और इसकी सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई। साथ ही, जनता दरबार में पूर्व से लंबित चार मामलों की सुनवाई कर मामले का निपटारा कर दिया गया। सीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को लगाया जाने वाला जनता दरबार भूमि विवाद सुलझाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब भूमि विवाद सुलझाने के लिए कोर्ट कचहरी दौड़ने की जरूरत नहीं होती। भूमि विवाद का थाना परिसर में ही निपटारा कर दिया जा रहा है। जनता दरबार लगने से खोदावंदपुर में भूमि विवाद से जुड़े 90 प्रतिशत मामलों का निपटारा कर दिया जा रहा है जबकि शेष 10 प्रतिशत मा...