कोडरमा, जुलाई 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। जनता दरबार में शेड निर्माण, गैरमजरूवा भूमि पर अतिक्रमण, आवास योजनाओं (प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास) से वंचित लाभुकों की समस्या, बिजली बिल में अनियमित वृद्धि, भूमि विवाद, और जमीन कब्जाने जैसी कई जटिल एवं गंभीर समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ऋतुराज ने मौके पर मौजूद सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक आवेदन का अविलंब संज्ञान लें और त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च...