घाटशिला, अक्टूबर 7 -- संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की कालचित्ति पंचायत भवन में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी-अपनी समस्या का समाधान कराने को लेकर कई गांव के सैंकड़ों महिला-पुरुष शिविर में पहुंचे, लेकिन शिविर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नहीं पहुंचने के कारण लाभुक घंटों बैठने के बाद निराश होकर वापस लौट गये। इस संबंध में मुखिया ने बताया कि उन्हें सोमवार को शिविर को लगाने का आदेश था, अगर शिविर को कैंसिल किया गया था, तो मुझे जानकारी देनी चाहिए थी। इस तरह हमारी जनता बार-बार लौट के जा रही है, यह अच्छी बात नहीं है। मुखिया ने इसे लेकर बीडीओ से भी बात कर नाराजगी जाहिर की। वहीं, बीडीओ युनिका शर्मा ने कहा कि कुछ कन्फयूजन के चलते शिविर में अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पहुंच पाये, जिसके चलते लोगों को परेशानी हुई। अब शिविर का आयोज...