गोपालगंज, नवम्बर 8 -- थावे। प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को सीओ कुमारी रूपम शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ ने बताया कि दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कुल तीन मामले आए थे, जिनमें से दो मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। एक मामले में संबंधित पक्षों को आवश्यक कागजात के साथ अगले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मौके पर आरओ रविभूषण गौरव, राजस्व कर्मचारी दिनकर कुमार सिन्हा, मंजू देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...