खगडि़या, नवम्बर 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के अंचलाधिकारी कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह की भांति शनिवार को भी जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न पंचायत के लोगों द्वारा कुल सात आवेदन दिये गये। जिसमें आरओ प्रमोद कुमार द्वारा दोनों पक्षों के आपसी समझौते से दो मामले का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। जबकि अन्य मामलों की सुनवाई की गई। हालांकि कुछ मामलों मे अगले शनिवार को जनता दरबार के लिए तारीख दी गई। मौके पर लेखपाल खुशबू कुमारी एवं थाने के एसआई अनिल कुमार के अलावा क्षेत्र के विवाद से संबंधित फरियादी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...