पूर्णिया, सितम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार को जलालगढ़ थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में अंचलाधिकारी सबीहुल हसन, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सीआई सुमन कुमार, कर्मचारी आमिर हमजा समेत कई लोग मौजूद रहे। जनता दरबार में कई मामलों की सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिकतर मामलों में एक ही पक्ष के लोग उपस्थित हुए, जिससे उनकी सुनवाई टल गई। हालांकि दो मामलों में दोनों पक्ष मौजूद रहे और उसका निपटारा कर दिया गया। पहला मामला धनसार गांव के रामलाल विश्वास बनाम ज्योतिष चंद्र विश्वास से संबंधित था, जबकि दूसरा मामला पिपरपाती निवासी नजीर अंसारी बनाम मपिसा के बीच भूमि विवाद का था। दोनों मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन कर दिया गया। अंचलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि भूमि विवाद जैसे मामलों को आपसी सहमति और पंचायत स्तर पर सुलझा लेना ही ...