सीवान, अगस्त 31 -- बड़हरिया। शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और सीओ सरफराज अहमद के संयुक्त रूप से जनता दरबार में भूमि संबंधित दर्जनों मामले के आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें नया मामला 4 प्राप्त हुआ। जिसमें निष्पादन एक मामला का किया गया। वही पुराने लंबित मामले में 3 मामले में दो मामले का निष्पादन किया गया। लंबित मामले में सुनवाई करते हुए कई मामले में दोनों पक्षों के दोनों पक्षों के समझा बुझाकर ऑन स्पॉट समाधान किया गया। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार दिशा निर्देश में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें आम जनता को जनता दरबार में आने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर समाधान करने से जिला में चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। जिससे मामले का समाधान आसानी से हो जाता ...