पूर्णिया, नवम्बर 23 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में शनिवार को तीन जमीन संबंधी मामलों का निपटारा किया गया। दरबार में अंचलाधिकारी सबीहुल हसन, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजेश्वर राम, एसआई सुमन कुमार और कर्मचारी अरविंद कुमार मौजूद थे। पहला मामला सैयद आलम बनाम मोहम्मद मंजूर (मधेली), दूसरा अशराफुल बनाम लालचंद ऋषि (कनखुदिया) और तीसरा मिथुन कुमार बनाम गणेश लाल सिंह (सरसौनी) से संबंधित था। तीनों मामलों को सुनने के बाद अधिकारियों ने पक्षकारों की सहमति से निष्पादन कर दिया। अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि गांव के कई छोटे विवाद भी सीधे जनता दरबार या थाना तक पहुंच जाते हैं, जबकि इन्हें आपसी बातचीत से आसानी से सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मामूली बातों में पंचायत और आपसी समझ की बजाय लोग थाने का रुख करते है...