जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान पेंशन, आर्थिक सहयोग, दुकान आवंटन, लंबित वेतन भुगतान, घरेलू विवाद, जमीन विवाद, चिकित्सा सहयोग, अवैध जमाबंदी को रद्द करने, आधार सीडिंग, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, स्थानांतरण संबंधी, नाली निर्माण, म्यूटेशन, ऋण माफी, रास्ता निर्माण सहित जनहित के अन्य मुद्दों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निदेशित किया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई हो, इसके लिए सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ काम करें। समाधान में अनावश्यक विलंब न हो। जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्या को स...