जामताड़ा, जुलाई 16 -- जनता दरबार में डीसी ने 45 फरियादों की समस्या को सुन किया समाधान जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार में विभिन्न प्रकार के कुल 45 मामले सामने आए जिसका सुनवाई करते हुए डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया तथा कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया। उन्होने जनता दरबार में सभी लोगों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक बारी बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। जनता दरबार में एक फरियादी ने आवास की आवश्यकता को लेकर फरियाद लगाई, डीसी ने संबंधित अधिकारी को आवास को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावा बिजली बिल की समस्या, जाति प्रमाण पत्र, भूमि सीमांकन, चिकित्सा ...