जामताड़ा, नवम्बर 18 -- जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं, 50 से अधिक फरियादियों ने दिया आवेदन जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना। आयोजित जनता दरबार में करीब 50 की संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतें को डीसी के समक्ष रखा। जिसमें भू-अर्जन के मामले, जमीन विवाद, जबरदस्ती कब्जा, हिट एंड रन से जुड़े मामले, अबुआ आवास एवं पीएम आवास से जुड़े मामले, प्रधान द्वारा आवास नहीं बनाने देने, पेंशन से जुड़े मामले, आंगनवाड़ी सेविका नियुक्ति से जुड़े मामले, आधार नहीं बन पाने, कन्यादान योजना का लाभ, जमीन बंटवारा, स्पॉन्सरशिप योजना सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को डीसी ने सुना। जिसमें कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं अन्य मामलों में नियमानुसार अग्रे...