सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डीसी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा जर्जर पीपीसी पथ की मरम्मत, राजमिस्त्री द्वारा पैसा लेकर अंबेडकर आवास निर्माण नहीं करने, रैयती जमीन पर लगे धान की चोरी, जमाबंदी जांच कर रद्द करने, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त दुकान की पुनर्स्थापना, प्राथमिक दर्ज कराने, सिमडेगा-कुरडेग सड़क चौड़ीकरण के तहत मुआवजा भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता, 11000 वोल्ट विद्युत तार डाइवर्ट कराने तथा सांप दंश से मृत व्यक्ति के परिजन को मुआवजा प्रदान क...