कोडरमा, अगस्त 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ऋतुराज ने जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने मुद्दे और सुझाव प्रस्तुत किए। प्राप्त आवेदनों में आयुष्मान कार्ड निर्माण, जमीन कब्जा विवाद, बिजली वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत 70 ऊर्जा मित्रों की मांगें, ग्रामीण सड़कों के निर्माण में अवरोध, धमकी और रंगदारी के मामले, जानलेवा हमले तथा रास्ता अवरोध जैसी गंभीर समस्याएं शामिल रहीं। उपायुक्त ने सभी मामलों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता, पारदर्शिता और तय समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, "जनता दरबार केवल शिक...