जामताड़ा, जुलाई 22 -- जनता दरबार में डीसी ने की लगभग 60 मामलों की सुनवाई, कई का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान - अगस्त माह से विधानसभा वार होगा जनता दरबार का आयोजन जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें दूर भारती क्षेत्र से आए हुए आमजनों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार के क्रम में डीसी ने लगभग 60 मामलों की सुनवाई की। जिसमें कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं शेष मामलों में त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। डीसी ने मीडिया से कहा कि आज सभागार प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 55 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें को हमारे समक्ष रखा। सभी समस्याओं को सुनते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ...