बोकारो, जुलाई 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार दिव्यांग रघुनाथ गोराई की शिकायत सुनने खुद उनके पास पहुंच गयी। रेलवे कालोनी कुर्मीडीह निवासी दिव्यांग की शिकायत सुना व समझा। रघुनाथ बीएसएल प्लांट में आउटसोर्सिंग के कर्मी हैं, जिन्होंने प्लांट परिसर में ही हुए एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए हैं। उन्होंने जनता दरबार में बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें आउटसोर्सिंग कंपनी से जो तय मुआवजा-चिकित्सीय सहायता आदि तय हुआ था, वह नहीं मिल रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। रघुनाथ की व्यथा सुनकर डीडीसी ने न सिर्फ संवेदना व्यक्त की बल्कि तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसएल प्रबंधन व संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी को मामले में अपना पक्ष लिखित रूप से रखने का संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार ...