हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीएम यशपाल मीणा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूर गांवों से आए 70 से अधिक फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं और शिकायतें सुनीं। कई मामलों को तो सुनने के साथ मोबाइल पर बातकर ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया। वहीं कई फरियादियों का त्वरित निष्पादन का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में डीएम लोगों से काफी देर तक मिलते रहे। उनकी परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान वे फोन कर और आवेदन को खुद स्कैन कर संबंधित पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित करते रहे। आवेदकों में सैदाबाद, राघोपुर के कारू शर्मा ने बासगीत के लिए, चांदपुर कला, गोरौल के हरिशंकर दास ने नलकूप चालू करने के लिए, रामलक्ष्मी नारायणपुर, महुआ के अवधेश साह ने वृद्...