भभुआ, जुलाई 19 -- कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में आयोजित हुआ सप्ताहिक जनता दरबार जनता दरबार में सबसे ज्यादा भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर पहुंचे फरियादी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार भवन में संयुक्त रूप से सप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया, जिसमें 58 लोग भूमि संबंधी विवाद, पेंशन, आपूर्ति, आवास, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, जन वितरण प्रणाली एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायतों को लेकर पहुंचे। सबसे ज्यादा भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर फरियादी पहुंचे थे। डीएम-एसपी ने प्राथमिकता के आधार पर करीब दर्जनभर मामलों का निष्पादन मौके पर किया। शेष मामले को निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पास भेजा गया। डीएम ने कहा कि जनता दरबार आम...