कोडरमा, जुलाई 30 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आम जनों की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं। नता दरबार में आयुष्मान कार्ड बनाने, पीसीसी सड़क बनाने, जमीन पर जबरन कब्जा करना, संपत्ति विवाद जैसी कई समस्याएं सामने आए। डीसी ने सभी संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करें और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...