मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। समाहरणालय स्थित संवादकक्ष में शुक्रवार को आयोजित 'जनता के दरबार में जिलाधिकारी' कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल धनराज ने आमजन की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं आवेदकों के पास जाकर आवेदन पढ़े और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी की इस आदालत में कुल 22 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिसकी सुनवाई जिलाधिकारी ने की। भूमि विवाद और कब्जे की शिकायतें प्रमुख: जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद एवं कब्जे की शिकायतों से संबंधित मामले ले गए। मुबारकचक निवासी मो. साबिर ने गलत दाखिल-खारिज का मामला रखा, वहीं मौजमपुर संग्रामपुर के श्याम नारायण शर्मा ने निजी जमीन पर दबंगों के कब्जे की शिकायत की। वहीं, औड़ाबगीचा धरहरा की सामो देवी ने अंचलाधिकारी द्...