मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- बंदरा। पीयर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ अंकुर राय ने बताया कि भूमि संबंधी पीरापुर से दो, बरियारपुर से एक, नूनफारा से एक और बंदरा से दो मामले आये थे। तीन मामलों में जमीन मापी का निर्देश दिया गया है। वहीं, तीन मामलों में दूसरे पक्ष के लोगों के नहीं आने पर अगले जनता दरबार में आने को कहा गया है। इस मौके पर अंचल कर्मी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...