गया, अगस्त 2 -- सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को आमस थाने में आयोजित जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित चार आवेदन प्राप्त हुए। सीओ अरशद मदनी ने जांच के लिए कर्मियों को निर्देश दिए हैं। सुनवाई के लिए जल्द तिथि निर्धारित की जाएगी, जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर दलीलें सुनी जाएंगी और निर्णय लिया जाएगा। दो पुराने मामलों में भी दलीलें सुनी गईं, पर संतोषजनक हल न होने पर फैसला सुरक्षित रखा गया। झरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह ने कर्मचारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और समय पर काम न होने की शिकायत की। मौके पर दुलारचंद यादव, वेदप्रकाश, संतोष, सुबोध सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...