बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- जनता दरबार में जमीन विवाद के 3 मामलों का निष्पादन चेवाड़ा, निज संवाददाता। अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन विवाद से जुड़े 12 मामलों में से तीन की सुनावाई की गयी। शेष नौ मामले में दोनों पक्षों के नहीं आने के कारण अगली तिथि में सुनवाई होगी। अंचलाधिकारी राजेन्द्र कुमार राजीव ने बताया कि पहले शनिवार को प्रखंड के करण्डे और चेवाड़ा थानों में जनता दरबार लगाया जाता था। अब सरकार के निर्देश पर अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...