बक्सर, जुलाई 23 -- पेज 4, जमीन को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष जनता दरबार में सहयोग करें बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में लगातार जमीन को लेकर विवाद बढ़ रहा है। ऐसे में कोर्ट पर भी अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है। इस मामले को जिले के सभी थानों में शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में सुलझाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज के साथ जनता दरबार में पहुंचे। वहां अंचलाधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहते है। उक्त बातें लोक अभियोजक केदार तिवारी ने कहीं। कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने थाने स्तर पर सीओ की उपस्थिति में दोनों पक्षों को बुलाकर दस्तावेजों के आधार पर समझौता कराने का जो निर्णय लिया गया है, वह सकारात्मक और कारगर पहल है। इससे एक ओर जहां गरीब और कमजोर तबके के लोगों को शीघ्र न्याय मिलेगा। वहीं, न्यायालयों में वर्षों तक चलने व...