खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में पेंशन, मृत्यु प्रमाण पत्र व आवास योजना का मामला छाया रहा। जनता दरबार में दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इसमें से खगड़िया प्रखंड में आठ आवेदकों ने अपनी समस्याएं रखीं। जबकि मानसी में 11, परबत्ता प्रखंड में चार, गोगरी प्रखंड व अंचल में 19 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें बीडीओ से जुड़े मामले एक, सीओ के जनता दरबार में एक, आपूर्ति के पांच, मनरेगा व कृषि विभाग से जुड़े तीन तीन आवेदकों ने अपनी अपनी समस्याओं केा रखा। वहीं जिला सांख्यिकी कार्यालय में एक आवेदक ने अपनी समस्या रखी। उसका त्वरित निष्पादन कर दिया गया। वहीं सदर प्रखंड में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार के मौके पर प्रखंड क्षेत्र...