खगडि़या, जुलाई 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में छह मामले आए, जिसे पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों को नोटिस जारी कर अगले सप्ताह सुनवाई के लिए विचाराधीन रखा गया है। वहीं सुनवाई के बाद दो पुराने मामले को निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में सीओ अमित कुमार ने मामले की सुनवाई की, जबकि इसमें आरओ सत्यनारायण झा, अंचल के उर्दू अनुवादक मोहम्मद रौनक एवं पुलिस बल ने आवश्यक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...