गढ़वा, फरवरी 26 -- गढ़वा।उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार व समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी। जनता दरबार में 20 आवेदन प्राप्त हुए। पदाधिकारियों ने प्राप्त आवेदन को संबंधित विभाग पदाधिकारी के पास समाधान के लिए भेज दिया। मौके पर धुरकी प्रखंड के बिशुनिया गांव निवासी संतोष कुमार ने आवेदन देकर स्वयंसेवक द्वारा आवास योजना के लिए पैसे की मांग करने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पैसा नहीं देने पर आवास से नाम काट देने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने जांचोपरांत स्वयंसेवक पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर कहा कि रैयती, गैरमजरू...