कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को आयोजित जनता दरबार में शिक्षकों, कर्मियों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 48 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से एक दर्जन शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है कि शिक्षा विभाग से जुड़े लंबित मामलों का त्वरित समाधान करना ताकि शिक्षकों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इस मौके पर स्थापना डीपीओ रवि रंजन और पीएम पोषण डीपीओ निशिथ प्रणीत भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हर शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए आवश्यक द...